Vayam Bharat

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का है आरोप

यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. भानवी सिंह कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में भानवी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थाने में 120B, 419, 420, 467, 468, 469, 471 और 506 जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. भानवी सिंह दा प्रॉपर्टीज की निदेशक हैं. पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का आरोप है कि उन्हें साजिश और दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया है.

हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

भानवी सिंह ने अपनी जगह अपनी बेटी को निदेशक बना दिया है. इसके लिए भानवी सिंह ने कंपनी के निदेशक आशुतोष सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. अब भानवी सिंह शेयर सरेंडर करने की धमकी दे रही हैं. आशुतोष सिंह की शिकायत पर हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

राजा भैया के पिता 3 दिनों के लिए नजरबंद

बताते चले कि मुहर्रम के मौके पर बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को एक भार फिर हाउस अरेस्ट किया गया था. हर बार की तरह इस बार भी राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था. बता दें कि मोहर्रम के मौके पर राजा भैया के पिता के विरोध की वजह से उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाता है. मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए भदरी महल में उनको हाउस अरेस्ट किया था.

Advertisements