RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर FIR दर्ज, गाजियाबाद की लड़की ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से जुड़े तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. युवती ने क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisement

गाजियाबाद निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि यश दयाल ने लंबे समय तक उसे शादी का वादा किया और इसी बहाने उससे शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही, उस पर आर्थिक और मानसिक दबाव भी बनाया गया.

Ads

पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले कई दिनों तक जांच की और इसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

गुजरात टाइटंस की ओर से भी खेल चुके हैं

बता दें कि यश दयाल आईपीएल में RCB से जुड़े हुए हैं और इससे पहले गुजरात टाइटंस की ओर से भी खेल चुके हैं. इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है, जबकि यश दयाल की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि पीड़िता ने CM योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़िता ने कहा था कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. दोनों एक-दूसरे के परिवारों से भी मिल चुके थे.

चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग मौजूद

पीड़िता ने यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि क्रिकेटर के कई अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध रहे हैं. युवती का कहना है कि उसके पास यश दयाल के खिलाफ पर्याप्त डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग शामिल है. पीड़िता का यह भी कहना है कि ये सबूत उसके आरोपों को पूरी तरह प्रमाणित कर सकते हैं और जांच में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

शादी के वादे पर टोकना शुरू किया

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने यश को शादी के वादे पर टोकना शुरू किया, तो यश ने उसके साथ मारपीट की और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी, लेकिन उसका मामला स्थानीय थाने में आगे नहीं बढ़ पाया. इसके बाद उसने मजबूरी में मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई.

गौरतलब है कि यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे. वह उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अभी तक भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं.

Advertisements