Vayam Bharat

सूरजपुर में हैरान करने वाला मंजर ! पानी की बोरिंग से निकला आग का गुब्बारा, डर से सहमे ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. यहां बीते दिनों भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिकनी में एक किसान ने खेत में बोरिंग कराया. इस बोर से पानी तो निकला ही. साथ ही गैस भी निकलने लगी. वहीं इसमें माचिस जलाने पर पानी के साथ आग भी जलने लगी. इस तरह के अजीबो गरीब घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

बोरिंग से पानी के साथ निकल रहा आग का गुब्बारा

दरअसल, सूरजपुर जिले के चिकनी निवासी किसान रघुनाथ यादव ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग कराया था. बोरिंग की गहराई लगभग 200 फीट तक पहुंची वैसे ही उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी निकलने लगा. सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक किसी व्यक्ति ने बोरिंग के पास माचिस जला दी, जिससे अचानक आग की लपटें उठने लगीं और तब से यह आग लगातार जल रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया.

छत्तीसगढ़ वालों के लिए हो सकती है बड़ी खुशखबरी

इस तरह की घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना को देखने के लिए ग्रामीण काफी उत्सुक नजर आए. हालांकि कुछ लोग इस घटना को प्राकृतिक संपदा से जोड़ कर देख रहे तो कई लोग दैवीय चमत्कार भी मान रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण इसे खतरा भी मान कर लोगों को पास जाने से मना कर रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीण 80 वर्षीय ईश्वर सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले जहां पानी की जगह बोरिंग से आग निकल रही पहली बार देखा है, जिससे लोग डरे हुए हैं.

विस्फोट का बना खतरा

आदिवासी अंचल सूरजपुर में जगह जगह कोयला पाए जाता है. इसके अलावा यहां कई खदाने भी मौजूद हैं. हालांकि इस घटना के बारे में अबतक कोई वैज्ञानिक कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन जानकारों की माने तो यह जमीन के नीचे प्राकृतिक गैस के भंडार की संकेत हो सकते हैं. लोग इसे “मिथेन गैस रिसाव” भी कह रहे हैं. वहीं यह स्थिति खतरनाक भी हो सकती है, क्योंकि गैस का दबाव अधिक होने पर विस्फोट का खतरा बना रहता है.

पुलिस बल तैनात

बोरिंग के अंदर से पानी के साथ आग निकलने की जानकारी प्रशासन तक पहुंची, जिसके बाद SDM समेत प्रशासनिक मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं अब तक आग निकलने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

Advertisements