खलिहान में धधकी आग: मऊगंज के बहिकटा गांव में किसान राजाराम साहू की फसल जलकर राख, 50 हजार का नुकसान

मऊगंज : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत अल्हवा खुर्द ग्राम पंचायत के बहिकटा गांव में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक एक भयावह हादसा हो गया. किसान राजाराम साहू के खेत और खलिहान में अचानक आग लग गई, जिसने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी की चपेट में आकर खलिहान में रखी हुई गेहूं की पूरी फसल और आसपास खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

Advertisement

 

घटना के समय किसान राजाराम का परिवार घर पर मौजूद था. उन्होंने जब खलिहान से धुआं उठते देखा, तो तत्काल गांव वालों को सूचित किया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज लपटों और गर्म हवाओं के कारण वे आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई.

 

दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग ने खलिहान में रखी सैकड़ों किलो गेहूं की फसल को पूरी तरह से राख में बदल दिया. प्रारंभिक आकलन के अनुसार किसान को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि किसान को राहत मिल सके. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में आग से जुड़ी सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है.

 

फिलहाल किसान राजाराम और उनका परिवार गहरे सदमे में है, क्योंकि यह फसल उनके पूरे साल की मेहनत और जीविका का साधन थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सहायता की अपील की है.

Advertisements