दमोह: गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैंऔर खेत खलियान और जंगलों में आग लग रही जिस पर काबू पाने के लिए वन विभाग और शासन प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है.
जिससे आगजनी की घटनाओं से जंगलों का भारी विनाश हो रहा है तेंदूखेड़ा से 20 किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र की झालौन की बीट के डुकरसता रोड के सामने अचानक दोपहर मैं आग लग गई तेज हवाओं और जंगलों में सूखे घास फूस की पत्तों से आग जंगलों फैल गई.
सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा चौकीदारों की टीम को मौके पर भेजा गया कुछ इस समय आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आज तेज हवाओं में तेज गति से फैलते हुए तीपनि बीट को और बढ़ रही थी और आग पर काबू पाने के लिए टीम मौके पर पहुंचे तो गई थी लेकिन आग बुझाने की मशीन खराब हो गई.
तेजी से फैलती आग के सामने कर्मचारी बेवस नजर आए और उन्होंने गीली पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग जंगल में फैल गई थी.
वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मसीही ने बताया आग लगने का कारण अज्ञात है आग बुझाने के लिए एक दर्जन कर्मचारी प्रयास करते रहे लेकिन आग बुझाने वाली मशीन खराब हो गई थी करीब एक हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगी है.
आग से पेड़ों को नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ सूखी घास पत्तियों में आग तेजी फेल गई है.