पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, हुआ जख्मी, सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा इलाज

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर आग की एक घटना में घायल हो गए हैं. वह सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. सिंगापुर के ही एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब तक की जानकारी में पता चला है कि मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं और धुएं की वजह से भी कुछ नुकसान हुआ है.

Advertisement

पवन कल्याण ने बेटे के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वह जल्द ही विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं. वह फिलहाल मण्यम, अलूरी सीताराम राजू के दौरे पर थे. अपने इस दौरे के बाद आगे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है.

बेटे को देखने सिंगापुर जाएंगे पवन कल्याण

डिप्टी सीएम पवन कल्याण का एएसआर का प्रोग्राम भी कल समाप्त होने वाला था, लेकिन इस कार्यक्रम को उन्होंने बीच में ही रोक दिया. मसलन, वह सोमवार से मण्यम और विशाखापट्टनम के दौरे पर थे, जहां वह कई विकास कार्यक्रमों के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बेटे को देखने के लिए वह सिंगापुर जाएंगे. 10 अक्टूबर 2017 को जन्मे मार्क शंकर पवन कल्याण और उनकी पत्नी अन्ना लेज़नेवा के छोटे बेटे हैं.

JEE Mains के स्टूडेंट का छूटा परीक्षा

अपने कार्यक्रमों के लिए पवन कल्याण बड़े काफिले के साथ पहुंचे थे, और इसकी वजह से बड़ी संख्या में JEE Mains के स्टूडेंट्स का एग्जाम छूट गया था. सोशल मीडिया पर उनके काफिले के कई वीडियोज-फोटोज भी वायरल हुए थे, जिसमें देखा गया कि उनके काफिले की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया.

स्टूडेंट्स का आरोप है कि इसी वजह से वे अपने एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच सके, और उनका पेपर छूट गया. हालांकि, बाद में विशाखापट्टनम पुलिस ने विस्तार से एक बयान जारी किया और स्टूडेंट्स के आरोपों को खारिज कर दिया.

Advertisements