Left Banner
Right Banner

झारखंड के गढ़वा रोड में ट्रेन में लगी आग, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

पलामू: धनबाद रेल डिवीजन के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे के इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में इंस्पेक्शन ट्रेन पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना के बाद आदित्य बिरला केमिकल इंडिया लिमिटेड (ग्रासिम) की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है. आगजनी की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है.

दरअसल, गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लगी हुई है. आरपीएफ जवानों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. शुरुआत में दमकल कर्मियों और रेलकर्मियों ने फायर इंसुलेटर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बाद में ग्रासिम इंडस्ट्रीज की दो अग्निशमन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.

इंस्पेक्शन ट्रेन के जरिए रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है. साथ ही कई जगहों पर मरम्मत का काम भी किया जाता है. रेलवे का यह इंस्पेक्शन ट्रेन बुधवार को गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा था.

Advertisements
Advertisement