Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजर स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गये. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. हादसे के वायरल वीडियो में लोग होटल की खिड़की से नीचे गिरते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक मां ने एक बच्चे को होटल की खिड़की से नीचे फेंका है.
बच्चा मामूली रूप से झुलसा है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि झुलसे हुए 8 लोग अस्पताल इलाज के लिए लाए गये थे. जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और तीन की हालत गंभीर है, मरने वालों में बच्चा भी शामिल है.
आपको बता दें कि ये आग होटल के 5वें मंजिल तक पहुंच गयी थी, जिसमें चार की मौत हो गयी और तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे. कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है.
अजमेर के एक होटल में अचानक भाषण आग लग गई. जिसमें चार लोग जिंदा जल गए. साथ ही कुच लोग जान बचाने के लिए ऊपर से कूदते दिख रहे हैं.#ajmer #fireincident #rajasthanfire pic.twitter.com/8Gr6aVDvEJ
— Aman Singh Rajput (@JournalistAman5) May 1, 2025