लखीमपुर खीरी : जिले में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गयी. लखीमपुर खीरी के खमरिया पंडित में मिल मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आज रात आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
खमरिया पंडित निवासी दुकान स्वामी मोहन गुप्ता ने बताया कि रोज की भांति मंगलवार को दुकान बंद करके घर में चले गए। रात दुकान बंद की और खाना खाने ही जा रहे थे, तभी उन्हें दुकान के अंदर कुछ जलता नजर आया.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.यह देखकर मोहन घर के पीछे से परिवार को लेकर निकल गए. फिर घटना की सूचना थाना खमरिया पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक दुकान व घर का सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था. पीड़ित के मुताबिक अग्निकांड में 10 या 12 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. अगर फायर ब्रिगेड समय से आ जाती तो आग पर जल्दी काबू पा लिया जाता है जिससे नुकसान कम होने की संभावना रहती है.