Vayam Bharat

IPS अर्चना त्यागी के घर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचा रही थी पानी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

देहरादून में इन दिनों फायर ब्रिगेड चर्चा में आ गया है. इसका कारण एक वीडियो है जो कि वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की गाड़ी IPS अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए दिख रही है. ये घर IPS अधिकारी का बताया जा रहा है. इस पर फायर ब्रिगेड के CFO ने कहा है कि LPG रिसाव की सूचना पर वहां गाड़ी गई थी.

Advertisement

इस पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है. जानकारी के मुताबिक जिस घर में पानी भरने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, वो IPS अधिकारी अर्चना त्यागी का है. वह महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं.

वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट कैनाल रोड का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी है. दावा है कि देहरादून में उनके घर पर अग्निशमन की गाड़ियों ने टैंक में पानी भरा. हालांकि यह वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है.

उधर वीडियो के वायरल होते ही देहरादून के कई बड़े अधिकारी मामले पर अपना बयान देने से बच रहे है. इस मामले में ADG अमित सिन्हा का कहना है कि मामले में परिस्थितियों को देखा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे पानी सप्लाई करने पहुंची. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

इस पर जांच की बात भी समाने आई है. वीडियो की सत्यता की भी देखी जाएगी. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जून महीने का  है. जब राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत चल रही थी. उस दौरान का ही ये वीडियो बताया जा रहा है.

इस मामले में फायर ब्रिगेड के CFO ने बताया कि वीडियो 15 जून का है. LPG रिसाव की सूचना आई थी. इसके बाद गाड़ी भेजी गई. CFO ने कहा कि घर में IPS अर्चना त्यागी के माता पिता थे. उधर ट्विटर और सोशल साइट्स पर वीडियो के वायरल होने बाद अर्चना त्यागी सुर्खियों में हैं. हालांकि, वयम भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisements