Left Banner
Right Banner

हाथरस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मूंगफली गोदाम जलकर राख

 

हाथरस :  जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी रोड पर गंदा कुआं के पास स्थित मैसर्स मानिक चंद्र प्रेमशंकर फर्म के मूंगफली गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि इसे काबू में लाना मुश्किल हो गया.

स्थानीय लोग जब आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.हालांकि, तब तक गोदाम का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था और गोदाम के एक हिस्से की छत भी ढह गई.

फर्म के मालिक के अनुसार, आग में मूंगफली, चीनी, तिल, गुड़, चावल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस दुर्घटना में करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रहा है.

Advertisements
Advertisement