नमकीन गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख…दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

प्रतापगढ़: शहर के धरियावद रोड स्थित जवाहर नमकीन एंड स्वीट्स के बड़े गोदाम में बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. घटना के दौरान गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था इस कारण घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. जैसे ही आग की लपटें उठीं, आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.  मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़ को दूर हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया. दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

गोदाम में रखी नमकीन, मिठाई और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है इसलिए पीड़ित ने प्रतापगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Advertisements