कांकेर से सटे ग्राम भिरवाही में एक टेंट हाउस में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिससे टेंट हाउस में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद ही आग को बुझा लिया गया था। हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 1 बजे सड़क से गुजर रहे लोगों ने आग की लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत टेंट हाउस के मालिक सुरेंद्र निषाद को सूचना दी। मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया।
टीम के पहुंचने तक मालिक और ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया।
गद्दा, तकिया, कुर्सी जलकर राख
टेंट हाउस के मालिक ने जानकारी दी कि आग की घटना में गद्दे, प्लास्टिक कुर्सी, स्टील कुर्सी, तकिए और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग बुझने के बाद आसपास के मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली।
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। वहीं कुछ लोग इसे असामाजिक तत्वों की करतूत भी मान रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।