मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के अंतर्गत आने वाले बेन्दरचुआ और कोड़गार के जंगलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. इधर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, इधर अधिकारियों को फोन लगाने पर उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया. इसके चलते आग लगातार फैल रही है.
आशंका है कि महुआ बीनने जंगल में जा रहे लोगों ने आग लगाई है. गांववाले थोड़े से पैसों के लालच में महुआ के पेड़ों के नीचे आग लगा रहे हैं. इसी वजह से आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह से काफी पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं. वहीं वन्यप्राणी भी आग की वजह से इधर-उधर भाग रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पेंड्रा रेंज में 2-3 जगहों पर जंगल में आग लगी है. वन विभाग के रेंजर सहित दूसरे फील्ड स्टाफ भी इलाके से नदारद हैं. फोन पर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया.
गर्मी का सीजन शुरू होते ही हर साल जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. छत्तीसगढ़ में अभी से भीषण गर्मी पड़ने लगी है. अधिकतर जिलों में तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऐसे में वन विभाग की लापरवाही पेड़-पौधों और वन्यजीवों की जान पर भारी पड़ सकती है.