Left Banner
Right Banner

बिजनौर में गन्ने के खेत में भड़की आग, गिरा बिजली का तार, किसान की फसल जलकर राख

बिजनौर : जनपद बिजनौर के नूरपुर के पीपला जागीर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. जहां एक बिजली के खंभे का तार अचानक गिरने से एक किसान के गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई. यह हादसा पीपला जागीर इलाके के जंगल में हुआ, जिसमें किसान सुनील कुमार व उनके साथ खेत पर काम कर रहे व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई.

पीड़ित के मुताबिक, बिजली का खम्बा गिरने के बाद तारों से चिंगारी निकल पड़ी, जिससे गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और किसान के खेत में खड़ा गन्ना धू धू कर जलने लगा. इस घटना के बाद किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

सुनील कुमार का कहना है कि इस हादसे में उनके गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है, जिससे उन्हें लगभग 30 से 40 हजार का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से जल्द सहायता और मुआवजे की मांग की है. इस घटना ने न केवल गांव में हलचल मचाई, बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही की ओर भी सवाल उठाए हैं.

क्योंकि यह हादसा बिजली के तारों के गिरने के कारण हुआ. पीड़ित किसान ने बताया की बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है. बिजली का खम्बा गन्ने के खेत मे एसे ही टूटा हुआ पड़ा है.

Advertisements
Advertisement