बहराइच में सिलेंडर फटने से फूस के घर और ढाबे में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के अलग-अलग क्षेत्रोंं में लगी आग से फूस का घर और गृहस्थी जलकर राख हो गई. वहीं आवासीय ढाबे में आग लगने से ढाबे का सामान व गृहस्थी जल गई.

Advertisement

मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम पेटरहा निवासी रमेश कुमार के घर में सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन इस दौरान घर में रखे गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इससे आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणोंं ने मशक्कत कर आग को फैलने से रोका. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार ने क्षति का आकलन किया. एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी.

 

नानपारा में सिलिंडर लीक होने से लगी आग

नानपारा कस्बा निवासी अनीता नवाबगंज मोड़ स्थित डाक बंगले के पास कच्चा मकान बनाकर रहती थीं। इसी मेंं वह ढाबा चलाती हैं. शाम गैस लीक होने से उनके घर में आग लग गई. आग से गृहस्थी के सामान सहित पूरा ढाबा जलकर नष्ट हो गया. अनीता ने बताया कि आग से चार संदूक, फ्रिज, दुकान में रखा पानी व कोल्ड ड्रिंक, 4000 रुपये समेत पूरी गृहस्थी का सामान जल गया. पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है। हर संभव मदद की जाएगी.

Advertisements