सूरजपुर में बिजली विभाग के ऑफिस में लगी आग:ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, कर्मचारियों ने समय रहते बचाया बड़ा नुकसान

सूरजपुर जिले में मंगलवार को बिजली विभाग कार्यालय में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग भड़की। इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement

कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कर्मचारी खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

कुछ समय के लिए बाधित रही बिजली

अधिकारियों के मुताबिक, समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया गया।

सूखी घास और कचरे की सफाई के निर्देश

बिजली विभाग के एसी अधिकारी राजेश लकड़ा ने बताया कि सभी एई-जेई को सब-स्टेशन में जमा सूखी घास और कचरे की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements