उज्जैन के शासकीय ITI के नए भवन में लगी आग:छात्रों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा; फर्नीचर और कागजात जले

उज्जैन के मक्सी रोड के शासकीय आईटीआई (ITI) के नए भवन में बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। दोपहर करीब 1 बजे संस्थान के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई।

छात्रों ने आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल कर फैलने से रोका

मौके पर मौजूद छात्रों ने स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो आग की लपटें दिखाई दीं। छात्रों ने तुरंत आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल किया। जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।l

सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की एक दमकल मौके पर पहुंची। फायरमैन अंकित राजपूत के मुताबिक, छात्रों ने शुरुआती कार्रवाई कर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। हालांकि स्टोर रूम में रखी कुर्सियां, टेबल, अलमारी और पुराने कागजात जल गए। शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

हिंदुस्तान ग्रैंडर अगरबत्ती कारखाने में भी आग लगी

इसी दिन मक्सी रोड उद्योगपुरी में हिंदुस्तान ग्रैंडर अगरबत्ती कारखाने में भी आग लग गई। मुन्नवर बैग के कारखाने में दोपहर के समय आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू में कर लिया। इस घटना में अगरबत्ती बनाने का कुछ सामान जल गया, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Advertisements
Advertisement