Chhattisgarh: पेंड्रा नया बस स्टैंड इलाके में ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप

Chhattisgarh: पेंड्रा नया बस स्टैंड इलाके में रविवार शाम लगभग 4 बजे एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग के साथ हुए धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस घटना से ट्रांसफार्मर के ठीक बगल में स्थित एक धोबी की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है.

Advertizement

घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है. विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हुए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन विद्युत विभाग इसकी जांच में जुट गया है.

 

Advertisements