श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के रत्नापुर के पास बिजली के तारों में 60 सर्किट के चलते गेहूं के डंठल में आग लग गई. वही मौके पर मौजूद किसानों ने सूझबूझ दिखाते हुए कई घंटे के कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया.
आग लगने की घटना आज मंगलवार की है कंबाइन मशीन से गेहूं के कटाई के पश्चात बचे हुए डेंटल में अचानक आज सुबह आग लग गई, गर्मी के मौसम और हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी. यह देख मौके पर मौजूद किसानों में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है की सूचना में लेकर पश्चात गांव के लोगों के साथ आसपास के किस तुरंत मौके पर पहुंचे सभी ने मिलकर पेड़ों के पड़ा और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के पश्चात आग पर काबू पा लिया गया इस घटना से आसपास खेतों में लगी कई बीघे गेहूं की फसल भी बच गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह घटना रात या तड़के सुबह के समय लगी होती तब खेतों में कोई मौजूद नहीं होता तो कई बीघा गेहूं की की फसल को भारी नुकसान हो सकता था. दरअसल मौसम परिवर्तन के साथ आग जनी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है हालांकि किसानों के मुताबिक घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुई है. लेकिन अन्य कारणों से भी आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.