जसवंतनगर: मोहल्ला लुधपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन एक बच्चे की जान बाल-बाल बची. मोहम्मद रफीक उर्फ चुन्ना के तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद कीमती सामान, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया.
बड़ा हादसा टला
घर में मौजूद पीड़ित परिवार के सदस्य सादाब ने बताया कि उस समय उनके एक वर्षीय भतीजा मोहम्मद हसनैन कमरे में सो रहा था. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
सदाब ने बताया कि समय रहते उनके भतीजे को बचा लिया गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि आग में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.