राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 28 से 30 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने कहा कि दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना करीब 9 बजे मिली. जिसके बाद मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Advertisement
दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मुझे आग की घटना के बारे में पता चला, मैं यहां पहुंचा. करीब 26 दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई हैं. कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम किसी भी कारीगर को कोई नुकसान नहीं होने देंगे. सरकार उनके साथ खड़ी है.’
Advertisements