Left Banner
Right Banner

कुल्लू में अग्निकांड, कई मकान खाक, देवता शेषनाग का भंडार भी धू-धूकर जला 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के तांदी गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में अब तक चार मकान आ चुके हैं, जिनमें देवता गढ़पति शेषनाग का भंडार भी शामिल है.

कुल्लू के तांदी गांव में लगी भीषण आग

स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. आग लगने की घटना दोपहर बाद हुई और तब से स्थिति गंभीर बनी हुई है. गांव में सड़क सुविधा की कमी के कारण आग बुझाने में भारी परेशानी हो रही है.

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची. स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची

ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी तेज है कि आसपास के मकानों पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल, ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आग पहले घास रखने के लिए बनाए गए घर में लगी. इसके बाद फैलती चलगी गई.

देवता शेषनाग का भंडार जलने से स्थानीय लोग बेहद दुखी हैं, क्योंकि यह उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. आग के कारण हुए नुकसान का आकलन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है

Advertisements
Advertisement