दतिया के पंडोखर धाम में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई. हवा के कारण लपटें तेजी से फैलीं और साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटियाओं तक पहुंच गईं.
जानकारी मिलते ही पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा. कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पंडोखर धाम में मंगलवार 23 अप्रैल से महोत्सव शुरू होना है, जो 8 मई तक चलेगा. इसमें पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा, वृंदावन के अर्पिताचार्य जी महाराज और साध्वी पीताम्बरा के प्रवचन होंगे. जिन्हें सुनने देशभर से अनुयायी यहां आएंगे.
पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा ने कहा, ‘आग के कारण के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. यही मेरा निवास है. यही मेरी साधना स्थली है. जांच में सब निकलकर आ जाएगा.’
स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है.