Vayam Bharat

BREAKING: दतिया के पंडोखर धाम में आग, साधु-संतों और भक्तों के लिए बनीं कुटिया जलीं, कल से शुरू होना है महोत्सव

दतिया के पंडोखर धाम में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई. हवा के कारण लपटें तेजी से फैलीं और साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटियाओं तक पहुंच गईं.

Advertisement

जानकारी मिलते ही पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा. कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

पंडोखर धाम में मंगलवार 23 अप्रैल से महोत्सव शुरू होना है, जो 8 मई तक चलेगा. इसमें पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा, वृंदावन के अर्पिताचार्य जी महाराज और साध्वी पीताम्बरा के प्रवचन होंगे. जिन्हें सुनने देशभर से अनुयायी यहां आएंगे.

पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा ने कहा, ‘आग के कारण के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. यही मेरा निवास है. यही मेरी साधना स्थली है. जांच में सब निकलकर आ जाएगा.’

स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है.

Advertisements