उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में आग फैलने से चारों तरफ अफरातफरी मच गई. आगजनी के बाद फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों ने छत से कथित तौर पर कूदकर किसी तरह जान बचाई. हालांकि, जौनपुर और वाराणसी की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है.
दरअसल, पूरी घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित मकरा कस्बे की है. पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे गोदाम में रखी लाखों की प्लाई जलकर राख हो गई. आग की लपटें देखते ही देखते पूरे फैक्ट्री में फैल गई, जिससे फैक्ट्री में मौजूद कुछ मजदूर और कर्मचारी भी फंस गए.
छत से कूदने का प्रयास, फायर ब्रिगेड ने बचाया
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आग लगने से उसके अंदर मौजूद छह लोग फंस गए थे. चारों तरफ आग से घिरने के बाद सभी लोग जान बचाने के लिए छत पर चले गए. आग जब छत तक पहुंच गई तो वहां मौजूद लोगों ने कथित तौर पर कूदकर जान बचाने का प्रयास किया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पांच से छह लोग छत से नीचे उतरने के लिए प्रयास करते दिख रहे हैं.
पुलिस अधिकारी बोले
इस संबंध में केराकत के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग फैक्ट्री परिसर में स्थित कर्मचारी आवास तक बढ़ गई थी, जिसमें 6 लोग फंसे थे. उन्हें फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने के लिए जौनपुर के साथ ही वाराणसी से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है