खपरैल मकान में लगी आग या कुछ और? पेटी के अंदर जलकर महिला की मौत, मऊगंज में गहराया रहस्य

मध्यप्रदेश: मऊगंज क्षेत्र की वरया पंचायत में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान देवकली सोधीया (पत्नी–रामगोपाल सोधीया, उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला आग की चपेट में आ गई थी, लेकिन घटनास्थल पर मिली परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त घर के भीतर रखी कपड़े रखने वाली पेटी जली हुई मिली. खास बात यह रही कि पेटी बंद अवस्था में थी, फिर भी उसके अंदर जलने के निशान पाए गए. यह तथ्य पूरी घटना को संदेहास्पद बना रहा है, क्योंकि सामान्य स्थिति में पेटी के अंदर आग लगना संभव नहीं माना जाता.

सूचना पर मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है आत्महत्या या फिर किसी साजिश का परिणाम.

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हैं. कई लोग मानते हैं कि घर खपरैल का बना होने के कारण आग ऊपर से लगी, लेकिन पेटी के भीतर आग लगना रहस्य को और गहरा रहा है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी. जब तक जांच पूरी नहीं होती, महिला की मौत को लेकर रहस्य बरकरार है.

Advertisements
Advertisement