मुरैना में बदले की आग, सालभर बाद भतीजों ने चाचा को बीच रास्ते मारी गोली

मुरैना। एक साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए भतीजों ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। पहले गोली मारी फिर लाठियों से पीटा। मामला माता बसैया थाना क्षेत्र का है। गोली लगने से घायल अधेड़ को ग्वालियर रेफर किया गया है। लगभग एक साल पहले दिमनी थाना क्षेत्र के जखोना गढ़ी गांव में राजेंद्र प्रजापति का अपने भाई रामनिवास प्रजापति से जमीन को लेकर विवाद हो गया।

Advertisement

जमानत पर बाहर आया था चाचा

इस विवाद में रामनिवास से राजेंद्र के सिर में लाठी मार दी, जिससे इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। भाई की हत्या में जेल जाने के बाद जमानत पर चल रहे रामनिवास को मारने के लिए मृतक राजेंद्र के बेटे कई दिन से घात लगा रहे थे। बुधवार को रामनिवास अपने बेटे धर्मेद्र के साथ माता बसैया क्षेत्र के ज्वाला का पुरा गांव में रिश्तेदारी में आया था। यहां भी भतीजों से सुलह करवाने के लिए रिश्तेदारों के पास आया था।

पहले गोली मारी, फिर लाठी से पीटा

रामनिवास अपने बेटे के साथ ई रिक्शा में बैठकर ज्वालापुर से मुरैना जाने के लिए निकला। जैसे ही वह किशनपुर मोड़, नगरा-बिचौली रोड पर आया, वहां बाइक से सवार होहर आए मृतक राजेंद्र के बेटे राहुल और भूपेंद्र आ गए। एक ने कट्टे से रामनिवास को गाली मारी जो पेट में लगी। इसके बाद लाठी से हमला कर दिया। मरणासन हालत में छोड़कर वहां से भाग गए। पुलिस ने दोनों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

Advertisements