Left Banner
Right Banner

सिंगरौली की कोयला खदान में आग का तांडव, चंद मिनटों में गाड़ी बनी आग का गोला

सिंगरौली : जिले की नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की जयंत कोयला खदान में दोपहर करीब 12:30 बजे कर्मचारियों को ले जाने वाली शिफ्ट गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी लेन वन के पास पहुंची थी. उस वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था. शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग भड़क उठी.

चालक ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. उसने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को घटना की जानकारी दी. दमकल की गाड़ियां आधे घंटे से कम समय में खदान तक पहुंचीं.

तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. गाड़ी पूरी तरह जल गई. घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें आग की भयानक लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं. एनसीएल प्रबंधन हमेशा सुरक्षा मानकों को मजबूत करने का दावा करता है. लेकिन गाड़ी में आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था.

Advertisements
Advertisement