कैमोर जंगल में 1 किमी तक फैली आग, वन अमले की कड़ी मशक्कत जारी

सिंगरौली : जिले के संजय नेशनल पार्क अभ्यारण बगदरा के कैमोर पहाड़ के जंगल में भीषण आग लग जाने से जंगली जानवर भागने लगे हैं. वही जड़ी बूटियों औषधि के पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही अभ्यारण के परिक्षेत्राधिकारी वन अमला के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार संजय नेशनल पार्क अभ्यारण बगदरा क्षेत्र के हरमा वीट अंतर्गत खैरहनी जंगल में आज दिन मंगलवार की सुबह धुआ ही धुआ दिखाई देने लगा. इसकी जानकारी परिक्षेत्राधिकारी को दी गई. जहां दोपहर के बाद वन अमला स्थल पहुंचे आग पर काबू पाने के लिए मशक्त शुरू कर दिया, लेकिन आग धीरे-धीरे करीब 1 किलोमीटर की परिधि में फैल चुकी है.

जिसके चलते वन अमले को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. फिलहाल कैमोर जंगल में आग लगने से वन प्राणियों के सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। वही पेड़-पौधे भी जलकर खाक हो जा रहे हैं.

Advertisements