सिंगरौली : जिले के संजय नेशनल पार्क अभ्यारण बगदरा के कैमोर पहाड़ के जंगल में भीषण आग लग जाने से जंगली जानवर भागने लगे हैं. वही जड़ी बूटियों औषधि के पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही अभ्यारण के परिक्षेत्राधिकारी वन अमला के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार संजय नेशनल पार्क अभ्यारण बगदरा क्षेत्र के हरमा वीट अंतर्गत खैरहनी जंगल में आज दिन मंगलवार की सुबह धुआ ही धुआ दिखाई देने लगा. इसकी जानकारी परिक्षेत्राधिकारी को दी गई. जहां दोपहर के बाद वन अमला स्थल पहुंचे आग पर काबू पाने के लिए मशक्त शुरू कर दिया, लेकिन आग धीरे-धीरे करीब 1 किलोमीटर की परिधि में फैल चुकी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिसके चलते वन अमले को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. फिलहाल कैमोर जंगल में आग लगने से वन प्राणियों के सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। वही पेड़-पौधे भी जलकर खाक हो जा रहे हैं.