उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग पर जब तक लोग काबू पाते तब तक आग ने 18 घरों को अपनी जद में ले लिया. इससे लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई.
इसी तरह से सिरसिया क्षेत्र के ग्राम जरवलिया में लगी आग से चार घर जल गए. ग्राम इमलिया निवासी गंगाराम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से पड़िया भी झुलस गई. हवा तेज होने से आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक घर आग की जद में आते चले गए. इस अग्निकांड में समयदीन, बच्चा राम, झांगुर, रामधीरज, अनिल, ननकऊ, राघमराम, देवता प्रसाद, छोटू, जगदीश, दु:खहरन, रामसमुझ, पिंटू, प्रकाश, राजमन, लालजी, जयजयराम व प्रदीप कुमार के घर पूरी तरह से जल गया. इसमें अनाज, कपड़े, बिस्तर व नकदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
वहीं हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन किया, जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग आपदा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी के लाने के निर्देश दिए, पीड़ित परिवारों को त्रिपाल और हाइजीन किट का वितरण किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा, जिन लोगों के मकान पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया घर दिया जाएगा.