लखीमपुर खीरी : ब्लॉक फूल बेहड़ के अंतर्गत ग्राम सभा श्रीनगर में बुधवार को अज्ञात कारण के चलते आग लग गई जिस से तीन घर और एक दुकान जलकर राख हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई.
आग की शुरुआत गांव के निवासी कुंजन के घर से हुई और तेज लपटे देखते ही देखते आसपास के घरों और एक दुकान तक फैल गई. ग्रामीण ने शोर मचाया जिसके बाद गांव के लोग बाल्टी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग की चपेट में आकर कुंजन बहादुर और भारत प्रसाद के घर पूरी तरह जल चुके थे घरों में रखा गृहस्थी का सामान भी राख हो गया.
आग की इस घटना से मेराज की दुकान भी नहीं बच सकी सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया गया है.आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इसे लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.