श्रावस्ती में आग का तांडव : दो परिवारों का सब कुछ जलकर हुआ खाक, मदद को तरसा परिवार

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कोटवा ग्राम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है अज्ञात कारण  से लगी आग के चलते दो गरीब परिवारों के  मकानों को जलाकर खाक कर दिया वही परिवार आज बेसुध है क्योंकि उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

मेही लाल और उनके भाई तीरथ के परिवार इस हादसे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं मेही लाल के घर कुछ दिनों के बाद बेटी की शादी होने वाली थी परिवार पिछले काफी समय से शादी की तैयारी में झूठ हुआ था और धीरे-धीरे शादी के लिए सामान जुटा रहा था.

दोनों भाई मजदूरी करके अपना परिवार चलते हैं उनके पास अपनी जमीन भी नहीं है दूसरे किसानों की जमीन बटाई पर लेकर खेती करते हैं जब आग लगी तब परिवार के सदस्य गेहूं की कटाई के लिए अन्य खेतों में गए हुए थे.

अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते घर का सारा सामान चल गया है बच्चों के कपड़े, चारपाई, साइकिल ,राशन के साथ-साथ घर में रखे कुछ नगदी भी जल गई है कुछ जेवर और जानवर भी आग की चपेट में आ गए हैं.

हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है लाखों रुपए का नुकसान हुआ है मेही लाल का परिवार अब चिंतित है की बेटी की शादी कैसे करेंगे जो कुछ मेहनत मजदूरी करके जमा किया था वह सब जलकर खाक हो गया है परिवार को अब प्रशासन से मदद की उम्मीद है.

Advertisements