Vayam Bharat

CISF, BSF और CRPF भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, शारीरिक दक्षता में भी मिलेगी छूट

अग्निवीरों को लेकर बड़ी खबर है. अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती होगी. केंद्र सरकार ने तय किया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानी CAPF में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इस फैसले को लागू करते ही BSF, CRPF और SSB की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें साफतौर पर 10 फीसदी आरक्षण की बात के साथ इनकी भर्ती को लेकर तैयारी पूरी होने की बात कही गई है.

Advertisement

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पूर्व अग्निवीरों को कांस्टेबल के पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी है. इस भर्ती में उन्हें पहली बार उम्र सीमा में 5 वर्ष और उसके उपरांत तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले वर्ष केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की थी. CISF की महानिदेशक नीना सिंह ने दूरदर्शन से कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उसके अनुरूप CISF भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रही है.’

उन्होंने कहा की CISF में भविष्य की सभी भर्तियों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे. उम्र सीमा के साथ-साथ उन्हें शारीरिक परीक्षण में भी छूट प्रदान की जाएगी. पूर्व अग्निवीरों के साथ-साथ CISF को भी इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि बल को प्रशिक्षित व अनुशासित कर्मी मिल सकेंगे.

BSF के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘उन्हें चार वर्ष का अनुभव होगा. वे पूरी तरह अनुशासित और प्रशिक्षित जवान होंगे. यह BSF के लिए बहुत अच्छी बात है, क्योंकि हमें प्रशिक्षित जवान मिल रहे हैं. कुछ समय के प्रशिक्षण के बाद उन्हें सीमा पर तैनात किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा बलों को पूर्व अग्निवीरों को भर्ती करने का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां एवं विभाग पहले ही पूर्व अग्निवीरों को भर्ती करने की योजना की घोषणा कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने जून, 2022 में अग्निपथ योजना को लागू किया था.

Advertisements