Left Banner
Right Banner

सुपौल में ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट, जमीन विवाद में महिला समेत पांच लोग घायल

सुपौल : जिले के छातापुर थाना क्षेत्र की डहरिया पंचायत में स्कूल चौक के समीप एसएच 91 पर गुरुवार पूर्वाह्न में भूमि विवाद के कारण किये गए हमले में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए. इस दौरान आग्नेयास्त्र से एक फायर भी किया गया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. मारपीट में जख्मी एक महिला सहित पांच लोगों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. इधर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, एएसएचओ मु. शाहिद, पुअनि संदीप कुमार दलबल के साथ पुनः घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

जख्मियों में 50 वर्षीय अनमोल यादव एवं उनकी 22 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 28 वर्षीय सिंटु कुमार के अलावा 25 वर्षीय चंदन कुमार एवं 17 वर्षीय अमित कुमार का उपचार सीएचसी में कराया गया.

सीएचसी में जख्मी के स्वजन ने बताया कि केवाला द्वारा प्राप्त साढे सात डिसमल जमीन पर मंगलवार को टाट घेरा लगा रहे थे. जहां चंदेश्वरी यादव, शंभू यादव, अनिल यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग पहुंच गये और धक्कामुक्की करते घेरा लगाने से जबरन रोक दिया. इस संदर्भ में आवेदन थाना को दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. बुधवार की शाम सभी आरोपियों द्वारा दरवाजे पर चढ़कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिये.

जाने की शिकायत भी पुलिस से की गई. गुरुवार को एसडीपीओ से मिलने कार से त्रिवेणीगंज जा रहे सिंटु कुमार को आरोपियों ने हाइवे पर घेर लिया. सिंटू के साथ मारपीट कर आरोपियों ने कार को भी लाठी डंडे से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं बचाने आये अन्य लोगों पर धारदार हथियार से वार किये गए. बताया कि उपप्रमुख संजय यादव एवं सरपंच अरूण मंडल के समक्ष मारपीट की गई. आरोपियों द्वारा आग्नेयास्त्र से एक फायर भी किया गया है. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की गई है.

 

Advertisements
Advertisement