सुल्तानपुर : जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना मंगलवार की देर शाम की है. पीड़ित की पहचान अमेठी जिले के भटमऊ लहूरी का पुरवा निवासी हरि श्याम (26) के रूप में हुई है.
वह भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह के ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है. काम खत्म होने के बाद जब हरि श्याम भट्टे पर था, तभी कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उस पर गोली चला दी. साथी मजदूरों ने तुरंत भट्टा मालिक को सूचना दी. घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार ले जाया गया.
वहां डॉक्टर मनीष यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली दाहिने पैर में लगी है. एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.
तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से कुड़वार थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 2024 में इन्हीं के कार्यकाल में भट्टा मालिक पर भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनकी लापरवाही सामने आई थी.