बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग: गैंगस्टर गिरोह ने ली जिम्मेदारी, फिल्म इंडस्ट्री को दी धमकी

बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के सिविल लाइन्स स्थित घर पर देर रात फायरिंग की गई. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने विला नंबर 40 के बाहर आकर कई राउंड हवाई फायरिंग की. गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.

पोस्ट में दावा किया गया है कि दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटनी ने कथित तौर पर धार्मिक गुरुओं और सनातन धर्म का अपमान किया है. पोस्ट में आगे फिल्म इंडस्ट्री को भी खुली धमकी दी गई है. लिखा गया है कि ये तो बस ट्रेलर था, अगर किसी ने धर्म के खिलाफ अभद्रता की तो अगली बार किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

फायरिंग और धमकी भरे संदेश के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिशा पाटनी और उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग और गैंगस्टरों की धमकी ने फिल्म इंडस्ट्री और शहर में सनसनी फैला दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी कितनी जल्दी सुलझा पाती है.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके द्वारा परिवार से मिलकर सुरक्षा प्रदान कराई गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा.

Advertisements
Advertisement