प्राॅमिस डे पर OYO होटल में फायरिंग,हथियारबंद युवकों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

भिंड : शहर के आरटीओ बैरियर के पास बने होटल पर्ल पर अज्ञात आरोपी बदमाशों ने फायरिंग करते हुए पत्थर मारकर कांच तोड़ने की घटना को अंजाम दे डाला. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.

दरअसल आज सोमवार के रोज दोपहर 3 बजे दो अज्ञात आरोपी बदमाशों ने आरटीओ बैरियर के पास बने होटल पर्ल पर फायरिंग कर दी. होटल के अंदर सो रहा कर्मचारी इस घटना में बाल बाल बच गया. आरोपी बदमाशों के द्वारा 6 से आठ राउंड फायर करते हुए पत्थर मारकर कांच को तोड़ डाला.

फायरिंग की इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए है लेकिन यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे के कैद हो गई। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस और एडिशनल एसपी संजीव पाठक अपने बल के साथ होटल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना स्थल का मुआयना करते हुए घटना में चलाई गोलियों के खाली कारतूस के खोके को जप्त करते हुए.

सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हांलाकि इस पूरी घटना की बजह सामने नही आई है. जिसको लेकर भी पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisements