पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, बेऊर जेल से पैरोल पर लाए कैदी को गोली मारकर फरार हुए हमलावर

राजधानी पटना के राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इलाज के दौरान एक कैदी को चार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने वाला शख्स चंदन मिश्रा है, जो बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था. वह इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती था.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का निवासी है और उस पर बक्सर जिले में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है. वह इस मामले में जेल में बंद था, लेकिन इलाज के लिए उसे कोर्ट से पैरोल मिली थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घायल चंदन मिश्रा का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी बेखौफ अंदाज़ में अस्पताल के अंदर आए और गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना दिनदहाड़े घटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं. फिलहाल इस हमले के पीछे की वजह और पीड़ित की पहचान को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

पटना जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में अस्पताल के भीतर ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement