Left Banner
Right Banner

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर पर फायरिंग, इंग्लैंड के नंबर से कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

पंजाब के मानसा में देर रात पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त प्रगट सिंह के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फायरिंग के बाद प्रगट सिंह के पास इंग्लैंड के नंबर से एक कॉल और मैसेज आया, जिसमें हमलावरों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी.

मैसेज में लिखा कि जल्द ही तुझे मार दिया जाएगा. साथ ही फॉर्च्यूनर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवाने की भी सलाह दी. बताया जा रहा है कि प्रगट सिंह, सिद्धू मूसेवाला के काफी करीबी थे और उनके कई गानों में भी नजर आ चुके हैं. इस घटना से मूसे वाला के परिवार और करीबियों में दहशत का माहौल है. सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि प्रगट सिंह को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं.

सिद्धू मूसे के दोस्त के घर फायरिंग

सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि पहले भी प्रगट सिंह को धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. लेकिन अब फायरिंग की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मानसा पुलिस के अधिकारी बूटा सिंह डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Advertisements
Advertisement