Vayam Bharat

फायरिंग केस: फरार युवराज सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

अमेठी :  जिले के थाना जगदीशपुर तीन सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर में अनीत सिंह पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी युवराज सिंह ने सुल्तानपुर न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.जबकि इसी मामले में हत्या के प्रयास के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

Advertisement

अब पुलिस मुख्य आरोपी युवराज सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर निवासी 27 वर्षीय अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह बीते 22 दिसम्बर की रात लगभग साढ़े नौ बजे घर के बाहर टहलने के लिए निकला था. इसी बीच जायस की तरफ से आयी एक स्कार्पियो पर सवार लोगों ने अनीत को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी.

छह गोलियां लगने से अनीत गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल के पिता तेज बहादुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने युवराज सिंह पुत्र गौतम सिंह निवासी पूरे शोहरत सिंह का पुरवा को मुख्य आरोपी बनाते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था.

जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश में आए चार अभियुक्तों रवी पासी निवासी पूरे शोहरत जगदीशपुर, मोहम्मद कैफ निवासी रामलीला मैदान मजरे जलालपुर तिवारी थाना जगदीशपुर, गगन मिश्रा निवासी ग्राम बूबूपुर मजरे मंगौली थाना जगदीशपुर तथा सूरज मिश्रा निवासी ग्राम धनुपुर रहायकपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया.

लेकिन घटना का मुख्य आरोपी युवराज सिंह फरार चल रहा था.जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी युवराज सिंह ने सुल्तानपुर न्यायलय में सरेंडर कर दिया है. जिसे घटना के संबंध में पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लिया जाएगा.

Advertisements