कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर की गई फायरिंग, कनाडा में 3 दिन पहले खुला था Kap’s

कॉमेडिन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कपिल के कनाडा कैफे पर फायरिंग की गई है. हैरानी की बात ये है कि कपिल का ये कैफे अभी हालही में खुला था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक आदमी रात को कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. शख्स कार में है और वहीं से ये वीडियो भी बनाया जा रहा है.

Advertisement

कपिल का ये कैफे कनाडा के सरे इलाके में है. कुछ ही दिनों पहले इस कैफे की बड़े स्तर पर ओपनिंग की गई थी. कपिल के इस कैफे पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही थी. फायरिंग का ये वीडियो रात का है, जहां एक कार सवार कैफे के शीशों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली जिम्मेदारी

खबरों की मानें तो घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग ने ली है. मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लाडी का नाम सामने आ रहा है. लाडी एक कुख्यात आतंकी है और जिसका पहले भी कई वारदातों में नाम सामने आता रहा है. लाडी NIA की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है.

तीन दिन पहले खुला था कैफे

कपिल के इस कैफे को खुले अभी मात्र तीन दिन का वक्त हुआ है. कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने कैफे की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. कपिल शर्मा इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैंऐसे में फायरिंग जैसी सनसनीखेज वारदात ने इलाके में सभी को हिलाकर रख दिया है. जानकारी के मुताबिक, घटना को चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले पर सारी जानकारी सामने आएगी.

Advertisements