जबलपुर: जबलपुर के ऐतिहासिक कांचकर घमापुर दशहरा चल समारोह में खासा हंगामा खड़ा हो गया. चल समारोह में निकलने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के पूजन को लेकर कांग्रेस और भाजपा से जुड़े समर्थक आमने-सामने आ गए इसके बाद भगदड़ के हालात पैदा हो गए. विवाद इस कदर बढ़ा की कई राउंड फायरिंग भी की गई. फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ के हालात पैदा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को काबू में किया और दोनों पक्षों से चर्चा कर विवाद को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि जबलपुर के कांचघर घमापुर दशहरा चल समारोह के दौरान पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कॉंग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और क्षेत्र के ही भाजपा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर का स्वागत मंच आजू-बाजू ही लगा हुआ था, इसी दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के पूजन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई उसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. इस विवाद में जमकर फायरिंग भी की गई, पुलिस फायरिंग की पुष्टि तो नहीं कर रही है लेकिन विवाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें गोलीबारी की आवाजें साफ तौर पर सुनाई दे रही है जिसके बाद भगदड़ के हालात पैदा होते नजर आ रहे हैं.
घटना की जानकारी पाकर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जिला पुलिस का बल मौके पर पहुंचा और हालातो को काबू में किया. इस घटना में एक युवक को गोली लगने की भी बात कही जा रही है लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि करने से बच रही है. काफी देर की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने विवाद खत्म किया.
इस दौरान जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मंच पर खड़े होकर “देश प्रेमी” फिल्म का गीत मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो… मेरे देश प्रेमियों…. का गीत गाकर माहौल को शांत कराया, जिसके बाद दशहरा चल समारोह आगे बढ़ सका. भारी विवाद के बीच मंच पर खड़े होकर पुलिस अधिकारी का गीत गाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जबलपुर का कांचघर घमापुर इलाके का दशहरा चल समारोह हर साल भव्यता के साथ निकाला जाता है लेकिन इस साल दो पक्षों के बीच हुई कहा सुनी ने बड़ा रूप लिया और कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए.