बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही यहां अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो चुके हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल की रानीतालाब थाना क्षेत्र का है. यहां सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.
घायल अंजनी सिंह और दो लोगों को पहले बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए इन लोगों को डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना के पारस अस्पताल में अंजनी सिंह को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि, अन्य दो को पटना एम्स में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात्रि रानीतलाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन था. इसी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पहुंचे थे. टूर्नामेंट के समापन के दौरान पुरस्कार का वितरण किया जा रहा था.
तबी दो बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात अपराधी वहां आ धमके. उन्होंने अंजनी सिंह के ऊपर कई राउंड गोलियां चला दीं, जिसमें अंजनी सिंह बुरी तरह से घायल होकर गिर गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बदमाश जैसे ही वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने लगे, लोगों ने उनका पीछा किया. तब बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे दो लोगों को भी गोली से घायल कर दिया.
घायलों की पहचान राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस ने 6 गोली का खोखा एक मैगजीन और अपराधी का एक बाइक को भी बरामद किया है.
दो बार मुखिया का चुनाव लड़ा
मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह दो बार से मुखिया का चुनाव लड़े थे. लेकिन पिछले बार उन्होंने पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी ममता देवी को सैदाबाद पंचायत से मुखिया के पद पर खड़ा किया था. वो भी चुनाव जीत गई थीं. हालांकि, पिछले एक माह से अंजनी सिंह को जान से मार डालने की धमकी मिल रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. डीएसपी 2 तक को लिखित आवेदन में दिया था और सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.
इन तीनों पर लगाया इल्जाम
घटना में घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह ने अपना बयान देते हुए बताया- विक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव ने ही मुझे मरवाने की साजिश रची है. अगर हमें कुछ होता है तो यही तीनों दोषी होंगे.
मामले में आगामी कार्रवाई जारी
इधर घटना को लेकर थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया- कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि अंजनी सिंह और दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. सूचना मिलने के पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां तीनों को घायल अवस्था में विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बेहतर इलाज के लिए तीनों को पटना रेफर किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने अपराधी के एक बाइक एक मैगजीन और 6 गोली का खोखा बरामद किया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.