मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ सेवा शिविर के बाहर खड़े एक युवक को गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है.
घटना इंचौली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग की है, जहां सैनी गांव निवासी सत्येंद्र कांवड़ सेवा शिविर के बाहर खड़ा था और कांवड़ियों की सेवा कर रहा था. तभी उसी गांव का रहने वाला जयदीप हथियार लेकर मौके पर पहुंचा और सत्येंद्र पर फायरिंग कर दी. गोली सीधे सत्येंद्र की जांघ में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
हत्या के इरादे से युवक को मारी गोली
मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आरोपी जयदीप वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और घायल सत्येंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
घटना को लेकर एसपी देहात राकेश कुमार ने जानकारी दी कि दोनों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी. अक्टूबर 2024 में भी जयदीप ने सत्येंद्र पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. फिलहाल पुलिस ने सत्येंद्र के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.