दिल्ली में सट्टेबाजी और 30 लाख के खेल में ताबड़तोड़ फायरिंग, खड़ी गाड़ी में लगाई आग…

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में खड़ी गाड़ी पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग और आग लगाने की घटना ने पुलिस को उलझाकर रख दिया है. घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस को एक पर्चा मिला है. पर्चा गाड़ी मालिक के ही नाम है, जिसमें अपराधियों ने लिखा है कि सट्टे का खेल बंद करो और उसके 30 लाख रुपये लौटा दो. जबकि संजय का कहना है कि सट्टे के खेल के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता और ना ही उनके ऊपर किसी के 30 लाख रुपये बकाया हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस के सामने पूरा मामला उलझ गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार की दोपहर बाद बदमाशों ने एक कार को लक्ष्य कर अंधाधुंध फायरिंग की थी. 7 राउंड हुई इस फायरिंग में गाड़ी के शीशे टूट गए. जब तक लोग घरों से बाहर निकलते, बदमाश तेजी से फरार हो गए. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

गाड़ी मालिक के नाम मिला पोस्टर

इस दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक पोस्टर मिला है. यह पोस्टर बदमाशों ने गाड़ी मालिक संजय को संबोधित करते हुए लिखा है. इसमें बदमाशों ने लिखा है कि वह सट्टे का काम बंद कर दे और उसके 30 लाख रुपये लौटा दे. ऐसा ना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है. उधर, गाड़ी मालिक संजय सिंह की पत्नी सोनिया सिंह ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए गईं थीं. इसी दौरान उन्हें पड़ोसियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी.

लेनेदेन का विवाद होने की आशंका

बताया कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई और बदमाशों ने गाड़ी में आग लगा दी है. उन्होंने बताया कि उनकी तो किसी से दुश्मनी ही नहीं है, बल्कि वह जरूरत के हिसाब से सबकी मदद करती हैं. पुलिस के मुताबिक मामला लेनदेन के विवाद का लग रहा है. ऐसे में पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़ित गाड़ी मालिक संजय सिंह और उनकी पत्नी सोनिया सिंह का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए पूरे मामले में लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा मोबाइल डंब की भी पड़ताल कर रही है.

Advertisements