Vayam Bharat

दिल्ली के कैफे में फायरिंग, बर्थडे पार्टी के लिए आए लड़के ने लड़ाई के बाद चलाई गोली

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब साउथ-वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके सत्य निकेतन में एक कैफे में फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि सीट को लेकर लड़कों की मैनेजर से कहासुनी हुई थी. इतने में लड़कों में एक ने हवाई फायरिंग कर दी. मामला जहांगीरपुरी इलाके में स्थित लव बाइट्स कैफे का है, जहां कुछ लड़के बर्थ डे पार्टी के लिए आए थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि साउथ वेस्ट दिल्ली के पॉश इलाके सत्य निकेतन में पब है. यहां रविवार रात कुछ लड़के दोस्त का जन्मदिन मनाने आए थे. सीट को लेकर लड़कों की कैफे मैनेजर से कहासुनी हो गई. इस बीच एक लड़के ने यहां हवा में गोली चला दी. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से अहमद नाम के एक लड़के को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बाकी लड़कों की भी तलाश की जा रही है.

दिल्ली में शनिवार शाम को भी एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग हुई थी. मुखर्जी नगर में स्थित शोरूम पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी. बाद में पता चला कि बदमाश एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे. पर्ची में एक करोड़ रुपये के रंगदारी की बात लिखी थी. इस फायरिंग में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित सिंगला स्वीट शॉप के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हुई थी, जब दुकान में ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे. बताया गया कि बाइक सवार दो लोगों ने यहां गोली चलाई थी. गोलीबारी करके बदमाश फरार हो गए और मौके से पुलिस ने चार खाली कारतूस बरामद किए.

दुकान के मालिक ने पहले ही शिकायत की थी कि गैंगस्टर कपिल संगवान उर्फ नंदू ने दो करोड़ रुपये मांगे थे. इस उगाही कॉल के बाद शॉप पर हमला हुआ था. हालांकि, मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम बनाई थी.

Advertisements