उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ के रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है,जहां ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके समर्थकों ने रजिस्ट्री के दौरान हिंसा की. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घटना उस समय हुई जब जगन्नाथ विश्वकर्मा अपनी जमीन की रजिस्ट्री बृजेश तिवारी के नाम करा रहे थे. पांडे ने इसकी सूचना सुशील सिंह को दी. इसके बाद सुशील सिंह और उनके साथी मौके पर पहुंचे. उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में मारपीट की और जमीन विपिन पांडे के नाम न करने पर गोली मारने की धमकी दी.उसके बाद सुशील सिंह ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी.
पुलिस ने सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, शिवम पांडे और विपिन पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सभी आरोपियों पर 25-25000 का इनाम घोषित किया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की और उनकी कई गाड़ियां जब्त कर ली है. सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. जिसमें ओम सिंह पर पांच और सुशील सिंह, संतोष सिंह और अजय सिंह पर तीन-तीन है. साथ ही विपिन पांडे पर दो और शिवम पांडे पर एक मुकदमा दर्ज है.
