सुल्तानपुर: जिले के कादीपुर में मंगलवार रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. पटेल चौक के पास हुए इस विवाद में तीन युवकों को गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
गोली लगने से विवेकानंद नगर निवासी उज्ज्वल सिंह (30), जवाहरनगर निवासी एहसान (19) और मोहम्मद नईम (34) घायल हुए हैं.जानकारी के अनुसार, नईम को पेट में दाहिनी ओर, जबकि उज्ज्वल को बाएं हाथ में गोली लगी है. एहसान को भी गोली लगी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जवाहरनगर निवासी शाहरुख और दुर्गापुर के प्रधान वीरेंद्र सिंह के बेटे अमित सिंह के बीच हुए झगड़े के बाद हुई. इसी विवाद के दौरान गोलीबारी हुई.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कादीपुर विनय गौतम और एसएचओ कादीपुर श्याम सुंदर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.