भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को युद्ध विराम पर समझौता हुआ था, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पता चला कि पाकिस्तान ने इस सीजफायर का उल्लंघन किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सैन्य बेस पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है.
Advertisement
बताया जा रहा है कि आर्मी बेस के पास संदिग्ध की तरफ से गोलीबारी हुई है, और यहां सिक्योरिटी गार्ड को कुछ चोटें आई हैं. घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कहा जा रहा है कि नगरोटा में ही पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए हैं. मसलन, सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने कई भारतीय क्षेत्रों में हमला किया है. इस दौरान एक ड्रोन नगरोटा में भी देखा गया है.
Advertisements