Left Banner
Right Banner

पूर्व BJP विधायक और बेटे पर दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बची जान

बिहार के बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं. यहां आम तो आम अब खास लोग भी अपराधियों के निशाने पर हैं. आज बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक ललन कुमार और उनके बेटे अनुराग कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. गनीमत ये रही कि इस घटना में दोनों पिता- बेटा बाल-बाल बच गए. वर्तमान में अनुराग कुमार पीढौली पंचायत के मुखिया भी हैं. पीड़ित पिता-पुत्र ने बताया कि गांव के ही लोग जो शराब कारोबार से जुड़े हुए थे उन्होंने कुछ दिनों पहले उन्हें धमकी दी थी.

पीड़ितों के मुताबिक, ये आरोपी कुछ दिन पहले जेल गए थे और जेल से वापस आने के बाद उन लोगों ने मोबाइल पर पिता-बेटे को धमकी दी थी. फोन पर धमकाते हुए आरोपियों ने कहा था कि तुम लोगों ने ही साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाया था अब हम वापस आ गए हैं और आपको इसका परिणाम भुगतना होगा.

मोबाइल पर मिली थी धमकी

मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद जब अनुराग कुमार आरोपी के घर पर गए तब उनके पिता पूर्व विधायक ललन कुमार भी उनके पीछे आरोपियों के घर पर पहुंचे लेकिन मौके से तीनों आरोपी फरार हो गए और वहीं पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के वक्त पूर्व विधायक ललन कुमार के बॉडीगार्ड भी मौके पर मौजूद थे. गनीमत रही कि इस घटना में पिता-पुत्र दोनों बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित विधायक ने बताया है कि अभी भी उनके मोबाइल पर लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. वहीं बेगूसराय डीएसपी रमेश कुमार ने बताया की पुलिस टीम ने आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और वर्त्तमान पिढ़ौली पंचायत के मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप से पुछताछ करने पर बताया की आज सुबह उनके मोबाईल पर गांव के ही सौरभ कुमार उर्फ पोलू ने फोन कर धमकी दी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पोलू शराब कांड में जमानत पर छुटकर आया था, उसने कॉल कर गाली-ग्लौज कर धमकी देते हुए कहा की मेरे काम में दखल नहीं करो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी बात को लेकर वर्तमान मुखिया ने सौरभ कुमार उर्फ पोलू के घर पर जाकर उसकी मां से इस बात की शिकायत की तभी आरोपी पोलू ने उस पर गोली चला दी जिसमे वो बाल-बाल बच गये. उसी समय इनके पिता पूर्व विधायक ललन भी अपने बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे. मौके से सौरभ कुमार उर्फ पोलू उसके अन्य साथी भी वहां से भाग गये साथ ही आसपास के स्थानीय लोग भी जुट गये. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement